19 Mar 2025
Credit: Getty
गर्मी की शुरुआत के साथ बिजली के बिल अमाउंट में बड़ा उछाल देखने को मिलता है. इसकी बड़ी वजह AC का इस्तेमाल करना है.
Credit: Getty
AC की वजह से ज्यादा आने वाले बिजली बिल को कई लोग कम करना चाहते हैं. इसके लिए वह कई ट्रिक्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करते हैं.
Credit: Getty
यहां आपको AC के एक खास फीचर को बताने जा रहे हैं. इसके लिए रिमोट में कंवर्टेबल का बटन होता है.
Credit: Getty
आज Convertible AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से Tonnage कैपिसिटी को एडजेस्ट कर सकते हैं.
Credit: Getty
Convertible AC में कुछ खास मोड मिलते हैं. ये मोड Tonnage पर बेस्ड होते हैं. इससे कूलिंग कैपिसिटी और बिल दोनों कम होते हैं.
Credit: Getty
1.5 Ton के Convertible AC को 0.9 Tonnage पर चलाया जा सकता है. इससे बिजली का बिल कम आता है.
Credit: AI Image
AC के अंदर जितने ज्यादा Tonnage कैपिसिटी होगी, वह AC उतनी ही ज्यादा कूलिंग करेगा. हालांकि ज्यादा Tonnage कैपिसिटी की वजह से बिजली बिल भी ज्यादा आता है.
Credit: AI Image
Convertible AC उस समय ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है, जब गर्मी बहुत ज्यादा होती है और 1 Ton से कमरा ठंडा नहीं होता है, तो 1.5 Ton पर चला सकते हैं.
Credit: AI Image
बाजार में Convertible AC खरीदने जा रहे हैं, तो इसमें ढेरों ब्रांड के ऑप्शन मिल जाएंगे. LG, Samsung समेत कई ब्रांड हैं.
Credit: AI Image
Convertible AC के अंदर भी 3 स्टार, 5 स्टार रेटिंग आदि होती है. ये रेटिंग पावर सेविंग को इंडिकेट करती हैं.
Credit: AI Image
AC के अंदर यूजर्स को कई टेक्नोॉजी देखने को मिल जाती हैं. इसमें कंवर्टेबल AC, इनवर्टर AC, Solar AC जैसे नाम शामिल हैं.
Credit: AI Image