By: Aajtak.in
गर्मी के आते है घरों में कूलर और AC का इस्तेमाल होने लगता है. इसकी वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है. क्या आप भी बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं.
अगर ऐसा है कि तो आप कुछ बातों का ध्यान रखकर बिजली का बिल घटा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई गैरकानूनी काम नहीं करना है.
बल्कि आपको घर में यूज होने वाले AC, कूलर और फैन के इस्तेमाल को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जिससे आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा.
गर्मी में बिजली बिल ज्यादा आने की एक बड़ी वजह AC का इस्तेमाल है. अगर आप AC को ठीक ढंग से यूज करते हैं, आपका बिल जरूर कम होगा.
सबसे पहले आपको AC की सर्विस करा लेनी चाहिए, जिससे आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी. इससे एसी की परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों बेहतर होते हैं.
सीधे सनलाइट यानी सूरज की रोशनी से बचना चाहिए. अगर आपके कमरे में सीधे सनलाइट आती है, तो उस कमरे को ठंडा होने में वक्त लगेगा.
क्या आप भी 16 डिग्री पर AC यूज करते हैं. ऐसे में आपके AC को ज्यादा पावर चाहिए होती है और इसकी वजह से बिजली का बिल ज्यादा आता है.
इसके अलावा अगर आप 24 या 25 डिग्री पर एसी यूज करेंगे, तो एसी को कम काम करना पड़ेगा. साथ ही आप ऑटो मोड भी यूज कर सकते हैं.
इसकी वजह से जैसे ही कमरा निश्चित टेम्परेचर तक ठंडा होता है, AC का कंप्रेशर ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है. इससे बिजली का बिल काफी कम हो सकता है.