बिजली का बिल हो जाएगा बहुत कम, AC चलाते हुए करें ये काम

10 Aug 2024

बरसात के मौसम में तापमान तो ज्यादा नहीं होता है, लेकिन ह्यूमिडिटी होने की वजह से गर्मी काफी ज्यादा लगती है.

बरसात की गर्मी 

इस गर्मी से कूलर चलाने पर भी राहत नहीं मिलती है. ऐसे मौसम में AC बड़ी राहत देता है, लेकिन AC चलाने का मतलब है कि ज्यादा बिजली बिल. 

AC से मिलती है राहत 

क्या हो अगर आप AC का इस्तेमाल करें और उसके बाद भी आपका बिजली बिल कम आए. कुछ बातों का ध्यान रखकर आप ऐसा कर सकते हैं.

कैसे कम होगा बिजली बिल? 

दरअसल, बरसात के मौसम में तापमान कम होता है, तो आपको सिर्फ अपने कमरे की ह्यूमिडिटी को रिमूव करने की जरूरत होती है. 

इस बात का रखें ध्यान 

ऐसा करने के लिए आपको अपने एयर कंडीशनर को लो टेम्परेचर पर चलाने की जरूरत नहीं है. आप 26 डिग्री या 24 डिग्री सेल्सियस पर AC यूज कर सकते हैं. 

किस तापमान पर चलाएं AC?

इस तापमान पर आपको ना तो गर्मी लगेगी ना ही ठंड. आप इस तापमान पर आसानी से सो सकते हैं. साथ ही आप फैन भी यूज कर सकते हैं. 

नहीं लगेगी गर्मी 

फैन यूज करने से आपको काफी ज्यादा आराम मिलेगा. चूंकि, इस तापमान पर कमरे को लाने के लिए AC को बहुत ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा. 

पंखा भी कर सकते हैं यूज 

इस वजह से AC बहुत ज्यादा बिजली नहीं इस्तेमाल करता है. अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित रूप से आपका बिजली का बिल काफी कम होगा.

बहुत कम हो जाएगा बिजली बिल

इस तरह से आप अपना बिजली का बिल 30 परसेंट तक कम कर सकते हैं. इसके साथ ही आप AC में मौजूद अलग-अलग मोड भी यूज कर सकते हैं.

इस बात का भी रखें ध्यान