बिजली के बिल की चिंता छूमंतर! AC चलाने वाले याद रखें ये काम 

26 June 2025

Credit: Getty

उमस भरी गर्मी का सीजन आ चुका है, इस दौरान राहत पाने का एकमात्र तरीका AC है. AC ज्यादा चलाने की वजह से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है.

AC चलाने का सीजन

Credit: Getty 

आपको कुछ खास ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके AC की वजह से आने वाले बिजली के बिल को कम किया जा सकता है.

याद रखें ये जरूरी काम

Credit: Getty

AC का इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले उसके थर्मोस्टेट सेटिंग्स में बदलाव करें.

सेट करें टेंप्रेसर लेवल 

Credit: Getty

बिजली का बिल कम करने के लिए लिए अपने AC के टेंप्रेचर को ज्यादा कर लें. इसे आप 25-27 तक कर सकते हैं. 

बढ़ाना होगा टेंप्रेचर

Credit: Getty

AC का थर्मोस्टेट जितना ज्यादा होगा, वह उतना ही ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी की सेविंग होगी. इससे आपको बिजली सेविंग में मदद मिलेगी.

थर्मोस्टेट से कनेक्शन 

Credit: Getty 

AC को अगर आप गंदा रखते हैं, तो इसकी वजह से भी आपको ज्यादा बिजली बिल का सामना करना पड़ सकता है.

AC को क्लीन रखें 

Credit: AI Image

AC के अंदर या उसके आसपास गंदगी या कचरा जमा हो जाता है, तो उसके ऑपरेशन में प्रॉब्लम आता है. ऐसे में AC के सिस्टम पर लोड पड़ता है और बिजली बिल ज्यादा आता है. 

क्लीनिंग क्यों जरूरी? 

Credit: AI Image

AC का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो उसके एयर फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करते रहें. इससे आपको बेहतर एयर फ्लो मिलेगा.

रेगुलर क्लीन करें फिल्टर्स 

Credit: AI Image

AC चलाने के दौरान जरूरी है कि आप अपने दरवाजे और खिड़की को पूरी तरह से बंद रखें. ऐसे में रूम जल्दी ठंडा होगा और बिजली का बिल भी कम आएगा.

दरवाजे और खिड़की बंद रखें 

Credit: AI Image