1 Feb, 2023 By: Aajtak

सीक्रेट फोल्डर... जहां सेव रहती हैं फोन की डिलीट हुई फोटोज

डिलीट हुई फोटो कैसे मिलेगी

कई बार हमसे कुछ फोटोज गलती से डिलीट हो जाती हैं. या फिर कोई और इन्हें डिलीट कर देता है और हम इन्हें वापस पाना चाहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बहुत आसान है तरीका

आप बड़े ही आसानी से इस तरह की फोटोज को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हिडन फोल्डर ेमं मिलेंगी फोटोज

मान लेते हैं आपने फोन की गैलरी से फोटोज को डिलीट कर दिया है. ऐसे में ये फोटोज एक हिडेन फोल्डर में सेव होती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहां मिलेगा फोल्डर 

हम बात कर रहे हैं Trash या फिर Bin फोल्डर की. आपकी डिलीट की हुई फोटोज इसी फोल्डर में सेव होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

My Files में जाना होगा

इस फोल्डर को एक्सेस करने के लिए आपको स्मार्टफोन में My Files ऐप में जाना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्टोरेज में ऑप्शन पर क्लिक करें

यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, इसमें Inetrnal Storage ऑप्शन में जाना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Camera फोल्डर मिलेगा 

फिर आपको DCMI का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आपको Camera फोल्डर में जाना होगा, जहां आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब मिलेंगी डिलीट फोटोज

इसके बाद आपको Recycle Bin या फिर Trash फोल्डर में जाना होगा. यहां आपको फोटोज मिल जाएंगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

हाइड रहता है फोल्डर

कई बार ये फोल्डर हाइड होता है, तो आपको सेटिंग में जाकर इसे ऑन करना होगा. यहां आपको डिलीट हुई फोटोज मिल जाएंगी.

Pic Credit: urf7i/instagram