कई बार हमसे कुछ फोटोज गलती से डिलीट हो जाती हैं. या फिर कोई और इन्हें डिलीट कर देता है और हम इन्हें वापस पाना चाहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआप बड़े ही आसानी से इस तरह की फोटोज को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramमान लेते हैं आपने फोन की गैलरी से फोटोज को डिलीट कर दिया है. ऐसे में ये फोटोज एक हिडेन फोल्डर में सेव होती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramहम बात कर रहे हैं Trash या फिर Bin फोल्डर की. आपकी डिलीट की हुई फोटोज इसी फोल्डर में सेव होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस फोल्डर को एक्सेस करने के लिए आपको स्मार्टफोन में My Files ऐप में जाना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramयहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, इसमें Inetrnal Storage ऑप्शन में जाना होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramफिर आपको DCMI का ऑप्शन मिलेगा. यहां से आपको Camera फोल्डर में जाना होगा, जहां आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके बाद आपको Recycle Bin या फिर Trash फोल्डर में जाना होगा. यहां आपको फोटोज मिल जाएंगी.
Pic Credit: urf7i/instagramकई बार ये फोल्डर हाइड होता है, तो आपको सेटिंग में जाकर इसे ऑन करना होगा. यहां आपको डिलीट हुई फोटोज मिल जाएंगी.