WhatsApp कॉल्स ऐसे करें रिकॉर्ड

नहीं करना होगा एक्स्ट्रा ऐप इंस्टॉल

07 Sep 2023

Aajtak.in

WhatsApp के दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. इस पर मैसेज, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल की जा सकती है. क्या आप जानते हैं कि वॉट्सऐप कॉल्स को बिना ऐप के रिकॉर्ड भी किया जा सकता है. 

WhatsApp में कई फीचर्स 

स्टैंडर्ड वॉयस कॉल को बहुत से लोग रिकॉर्ड करते हैं, क्योंकि उसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है. इससे सामने वाले का झूठ भी सामने ला सकते हैं. इसी वजह से कई लोग वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं. 

कई बार रिकॉर्डिंग की जरूरत 

WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए फोन में पहले से मौजूद स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर का इस्तेमाल करना होगा. कई ब्रांड अपने फोन में स्क्रीन कैप्चर करने का फीचर देते हैं. 

कैसे रिकॉर्ड करें वॉट्सऐप कॉल 

अगर आपके फोन में पहले से स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर मौजूद नहीं है, तो ऐसे यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा ले सकते हैं. 

ऐप भी कर सकते हैं यूज़

Google Play Store पर कई थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो यूजर्स को वॉट्सऐप वॉयस कॉल और वीडियो कॉल्स की रिकॉर्ड करने का फीचर देते हैं. इसके लिए बहुत ज्यादा टेक की नॉलेज की जरूरत नहीं है. 

प्लेस्टोर पर कई ऐप्स मौजूद 

Google Play Store पर मिलने वाले थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप्स के भी कॉल और वीडियो कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप के अलावा टेलीग्राम और फेसबुक मैसेंजर आदि भी कॉलिंग की सुविधा देते हैं.

दूसरे ऐप्स पर भी करते हैं काम 

दरअसल, अगर आप ऑफिस के मीटिंग में होने वाली सभी जरूरी बातों को नोट नहीं कर पाते हैं, तो उस मीटिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं. जूम, फेसबुक, सिग्नल और अन्य ऐप्स की कॉलिंग को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

 मीटिंग आदि भी करें रिकॉर्ड 

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद  Call Recorder Cube ACR app या इसके जैसे कई और ऐप्स भी मिल जाएंगे, जो रिकॉर्डिंग का फीचर देते हैं. 

इन ऐप्स का लें सहारा 

वॉट्सऐप की कॉल्स रिकॉर्ड को यूजर्स मनचाही लोकेशन पर स्टोर कर सकते हैं. इसके लिए फोन स्टोरेज, SD Card स्टोरेज या फिर क्लाउट स्टोरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं.

SD कार्ड या क्लाउड पर करें सेव