आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं WhatsApp Calls, ये है तरीका 

15 Nov 2023

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील में सबसे ज्यादा होता है. 

पॉपुलर इंस्टैंट प्लेटफॉर्म 

भले ही वॉट्सऐप की शुरुआत एक इंस्टैंट मैसेज प्लेटफॉर्म की तरह हुई हो, लेकिन अब इस ऐप पर आपको कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं.

कई फीचर्स मिलते हैं 

इस लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण फीचर WhatsApp Calling का है. इस प्लेटफॉर्म पर Video Call और ऑडियो कॉलिंग दोनों तरह के ऑप्शन मिलते हैं. 

कॉलिंग फीचर्स का बढ़ता यूज

पिछले कुछ वक्त में वॉट्सऐप कॉलिंग का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. ऑफिस की कॉल हो या फिर कोई वीडियो कॉल करनी हो, सबसे पहले लोगों का ध्यान वॉट्सऐप पर ही जाता है. 

WhatsApp हो रहा यूज

ऐसे में कई लोग सवाल करते हैं कि क्या वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है. वैसे तो इसका कोई आधिकारिक तरीका नहीं है, लेकिन ट्रिक्स की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. 

रिकॉर्ड कर सकते हैं कॉल 

वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको एक वॉट्सऐप कॉल करनी होगी.

कैसे कर सकते हैं रिकॉर्ड? 

इस कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग के ऑप्शन को ऑन करना होगा. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड होने लगेगी और साथ ही वॉट्सऐप कॉल भी. 

बहुत आसान है तरीका 

इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको सिर्फ अपने फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन को ऑन करना होगा. इस तरह से आपका काम हो जाएगा. 

नहीं डाउनलोड करना होगा ऐप

वॉट्सऐप ने हाल में ही बड़े ग्रुप्स के लिए वॉयस चैट का ऑप्शन जोड़ा है. इससे यूजर्स को कॉल नहीं करनी पड़ेगी. प्लेटफॉर्म पर जल्द ही दूसरे फीचर्स भी आ सकते हैं. 

नए फीचर्स जुड़ रहे हैं