By: Aajtak.in
वॉट्सऐप पर कॉलिंग का फीचर लंबे समय से मौजूद हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको ऑडियो कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का फीचर मिलता है.
चूंकि इस पर रिकॉर्डिंग के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. इसलिए बहुत से लोग कॉलिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
ये प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है. इसकी वजह से आपकी कॉल्स को कोई और सुन नहीं सकता है. बहुत से लोग वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर चाहते हैं.
मगर आधिकारिक रूप से आपको इस तरह का कोई फीचर नहीं मिलता है. कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से आप वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
ऐसा ही एक ऐप Call Recorder: Cube ACR है, जो गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको Call Recorder: Cube ACR ऐप को इंस्टॉल करना होगा. आपको इसे वॉट्सऐप पर स्विच करना होगा.
यहां जब आप WhatsApp Call करते हैं, तो आपको Cube Call विजिट नजर आएगा.
अगर विजिट नहीं दिख रहा है, तो आपको Cube Call सेटिंग में वापस जाना होगा. अब आपको Force VoIP Call को चुनना होगा.
इसके बाद जब आप वॉट्सऐप पर कोई कॉल करेंगे, तो कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएगी. वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग आपके डिवाइस में इंटरनल मेमोरी में सेव हो जाएगी.