iPhone पर भी कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग, ये ऐप दे रहा सर्विस 

13 Mar 2024

क्या आप iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं? अगर आप एक iPhone यूजर हैं, तो आपको पता होगा कि ये फीचर Apple ऑफर नहीं करता है.

नहीं मिलती है कॉल रिकॉर्डिंग

ऐसे में कंज्यूमर्स तमाम दूसरे ऑप्शन तलाशते हैं, जिसकी मदद से वे iPhone पर कॉल रिकॉर्ड कर सकें. हालांकि, इसका कोई आधिकारिक तरीका नहीं है. 

नहीं है कोई आधिकारिक तरीका

अब तक यूजर्स कुछ ऐप्स के जरिए ऐसा करते थे, लेकिन इन ऐप्स पर सही तरीके से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं होती थी. अब इसका एक नया तरीका सामने आ गया है. 

अब कर सकते हैं रिकॉर्ड 

दरअसल, Truecaller ने कॉल रिकॉर्डिंग का नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. 

Truecaller का नया फीचर

ये सर्विस सभी यूजर्स के लिए है, लेकिन उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यानी कंपनी ने इसे एक पेड सर्विस के रूप में लॉन्च किया है और इसका फायदा प्रीमियम यूजर्स को ही मिलेगा. 

लेना होगा सब्सक्रिप्शन 

इस सर्विस को यूज करने के लिए कंज्यूमर्स को 499 रुपये का सलाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसमें ना सिर्फ कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी, बल्कि कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे. 

कितने रुपये का है प्लान? 

हालांकि, Truecaller ने iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग की जो सर्विस ऑफर की है, वो सामान्य कॉल रिकॉर्डिंग फीचर की तरह काम नहीं करता है. 

कैसे करेंगे कॉल रिकॉर्ड? 

इसे यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. पहले आपको Truecaller के दिए एक नंबर पर कॉल करनी होगी और फिर उसे कॉल करना होगा, जिसे कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं.

ये है तरीका

इसके बाद आपको दोनों कॉल्स को मर्ज करना होगा. आप चाहें तो कॉल रिकॉर्डिंग को iPhone या फिर iCloud दोनों में से किसी पर भी सेव कर सकते हैं.

कहां सेव होगी रिकॉर्डिंग