24 Jan 2025
कई बार हम गलती से किसी को मेल कर देते हैं. मसलन किसी दूसरे शख्स को गलत मैसेज या फिर दूसरे किसी का मेल सेंड हो जाता है.
हालांकि, बड़ी ही आसानी से आप अपने भेजे हुए मेल को अनसेंड या रिकॉल कर सकते हैं. ये फीचर ठीक वैसा ही है, जैसा वॉट्सऐप में डिलीट फॉर एवरीवन मिलता है.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको एक मेल लिखना होगा. उस मेल को आपको उस ऐड्रेस पर भेजना होगा.
जैसे ही आप इस मैसेज को सेंड कर देंगे आपको स्क्रीन पर Message Sent का एक नोटिफिकेशन आएगा. उस पर ही Undo लिखा होगा.
अगर आपने गलती से ये मैसेज सेंड कर दिया है, तो आपको Undo पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही ये मैसेज वापस चला आएगा.
इस फीचर की मदद से आप भेजे हुए मैसेज को आसानी से अनसेंड कर सकते हैं. अगर आप Outlook का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आपको ये फीचर मिलेगा.
इसके लिए आपको किसी भेजे हुए मैसेज पर क्लिक करना होगा. यहां आपको थ्री डॉट दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करना होगा.
यहां क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे. इसमें से आपको Advanced Action के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां क्लिक करते ही आपके सामने Recall Message का विकल्प आएगा. आप इस पर क्लिक करके भेजे हुए मैसेज को रिकॉल कर सकते हैं.