ओपेन करें बिना ऐसे पढ़ें दोस्त या बॉस का फुल मैसेज
WhatsApp मैसेजिंग ऐप की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. आज एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे यूजर्स सीक्रेट तरीके से मैसेज पढ़ सकेंगे.
WhatsApp पर सेंडर्स को ब्लू डबल टिक से पता चलता है कि रिसिवर ने मैसेज पढ़ लिया है. जिस टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बाद यह डबल टिक ब्लू नहीं होंगे.
फोन में पहले से मौजूद WhatsApp Widgets की मदद से सीक्रेट तरीके से मैसेज पढ़ सकते हैं. इसके लिए मैसेज पढ़ने के लिए ऐप ओपेन नहीं करना होगा.
फोन की खाली होम स्क्रीन पर क्लिक करें. इसके बाद Widgets या + आइकन पर क्लिक करें. इसके अंदर WhatsApp Widgets खोजें और ड्रैक करके स्क्रीन पर ले आएं. इसमें अनरीड मैसेज खुले नजर आएंगे.
Read Receipts को डिसेबल करने से सेंडर्स को पता नहीं चलेगा कि रिसीवर ने मैसेज पढ़ा है या नहीं.
इसके लिए वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं, वहां से अकाउंट पर क्लिक करके प्राइवेसी में जाएं. फिर Read Receipts ऑप्शन को डिसेबल कर दें.
वॉट्सऐप यूजर्स Airplane Mode की मदद से भी सेंडर के मैसेज सीक्रेटली पढ़ सकते हैं. इसके लिए ये प्रोसेस फॉलो करना होगा.
इसके लिए यूजर्स को चैट ओपेन करने से पहले फोन को एयरप्लेन मोड पर लगाना होगा. मैसेज पढ़ने के बाद चैट को ध्यान से चैट बंद कर दें. फिर फोन को एयरप्लेन मोड को ऑफ कर दें.
दरअसल, वॉट्सऐप यूजर्स सेंडर्स के मैसेज तो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन टाइम रहते उसे रिप्लाई नहीं कर पाता है. इस तरह की परेशानी से बचने के लिए यूजर्स ब्लू टिक हाइड कर सकते हैं.
वॉट्सऐप में प्राइवसी के मद्देनजर कई फीचर्स हैं. इसके लिए यूजर्स को मैसेजिंग ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा, वहां प्राइवेसी के अंदर ढेरों ऑप्शन है.