WhatsApp Message पढ़ने पर नहीं चलेगा किसी को पता, बहुत आसान है तरीका

04 Oct 2023

वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती है. ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. 

मिलते हैं कई हिडन फीचर

इस प्लेटफॉर्म पर जैसे ही आप किसी को मैसेज करते हैं, तो एक सिंगल टिक मार्क आ जाता है. मैसेज के डिलीवर होते ही ये मार्क डबल टिक में बदल जाता है. 

मैसेज और टिक मार्क 

वहीं जैसे ही कोई इस मैसेज को रीड करता है, तो ये डबल टिक मार्क, डबल ब्लू टिक में बदल जाता है. इससे सेंडर को पता चल जाता है कि दूसरे शख्स ने उसका मैसेज रीड किया है. 

ब्लू टिक मार्क 

कई लोग चाहते हैं किसी का मैसेज रीड करने पर दूसरों को इस बारे में पता ना चले. यानी ब्लू टिक मार्क ना आए. आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. 

हाइड कर सकते हैं ब्लू टिक

इसके लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग में एक छोटा-सा बदलाव करना होगा. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा और सेटिंग में जाना होगा. 

क्या है प्रॉसेस? 

सेटिंग में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे. 

प्राइवेसी में मिलेगा ऑप्शन 

इन्हीं ऑप्शन्स के बीच आपको Read Receipt का विकल्प मिल जाएगा. आपको इस टॉगल को ऑफ करना होगा और फिर आपका काम हो जाएगा. यानी मैसेज रीड करने पर ब्लू टिक नहीं आएगा. 

Read Receipt करें ऑफ 

हालांकि, इस फीचर के कुछ नुकसान भी हैं. जैसे आपके भेजे किसी मैसेज को कोई रीड करता है या नहीं आपको भी इसकी जानकारी नहीं होगी. 

इस बात का रखें ध्यान 

इसी तरह से आप किसी का वॉट्सऐप स्टेटस देखेंगे, तो उसे पता नहीं चलेगा. वहीं इस फीचर को ऑफ करके आप वॉट्सऐप स्टेटस लगाते हैं, तो किसने आपका स्टेटस देखा इसकी जानकारी नहीं होगी.

स्टेटस पर पड़ेगा असर