कुछ ही देर में बजट 2023 पेश होने वाला है. इसको पेपरलेस रूप में भी पेश किया जाएगा.
ये प्रोसेस कोरोना के समय शुरू किया गया था. दौरान केंद्र सरकार ने बजट के पेपरलेस रूप को अपनाने का ऐलान किया था.
बजट 2023-24 भी पेपर लेस रूप में पेश किया जाएगा. इससे आप पूरा बजट मोबाइल पर पढ़ सकते हैं.
बजट स्पीच के बाद बजट डॉक्यूमेंट्स को आप एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
आपको एंड्रॉयड या ऐपल फोन पर ऐप स्टोर से Union Budget Mobile App डाउनलोड करना है.
इस ऐप को नेशनल इंफॉरेमेटिक सेंटर NIC ने डिजाइन और डेवलप किया है. इसे वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के डिपार्टमेंट द्वारा मैनेज किया जाता है.
यूजर ऐप पर दी गई जानकारी को पढ़ सकेंगे. ये अलग-अलग सेक्शन्स के हिसाब से उपलब्ध होगी.
इसको PDF फॉर्मेट में भी उपलब्ध करवाया जाएगा. आप इसे हिंदी और इंग्लिश भाषा में एक्सेस कर सकते हैं.
इसका इंटरफेस काफी सिंपल है और आसानी से आप जरूरत की चीजें पढ़ सकते हैं.