25 Nov 2024
वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं.
ऐसे ही एक फीचर का इस्तेमाल करके आप दूसरों के भेजे मैसेज बिना उनकी जानकारी के पढ़ सकते हैं. यानी मैसेज रीड करने पर उन्हें जानकारी नहीं होगी.
इसके लिए आपको WhatsApp सेटिंग में मामूली बदलाव करना होगा. दरअसल, आप रीड रिसिप्ट को बंद करके ऐसा कर सकते हैं.
अगर आप इस सेटिंग को बंद करके किसी के भेजे मैसेज पढ़ते हैं, तो उसे डबल ब्लू टिक नजर नहीं आएगा. इससे आपने मैसेज रीड किया है ये पता नहीं चलेगा.
हालांकि, इस फीचर का एक नुकसान भी है. अगर आप इस सेटिंग को बंद रखते हैं, तो आपके भेजे मैसेज किसी ने पढ़ें या नहीं आपको भी ये पता नहीं चलेगा.
इस फीचर को डिसेबल करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp लॉन्च करना होगा. इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
यहां से आपको सेटिंग में जाना होगा. फिर आपको प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जहां आपको Read Receipts का ऑप्शन मिलेगा.
अब आपको इसका टॉगल ऑफ करना होगा. टॉगल ऑफ करने के बाद आप किसी के भी भेजे मैसेज को पढ़ेंगे, तो उसे रीड का मार्क नहीं दिखेगा.
इस सेटिंग के बाद आप दूसरों के WhatsApp Status को भी चुपके से देख पाएंगे. उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं होगी.