क्या आप वॉट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज पढ़ना चाहते हैं? इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है, बल्कि आप एक सेटिंग से ऐसा कर सकते हैं.
दरअसल, वॉट्सऐप ने काफी पहले डिलीट फॉर एवरीवन का फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से यूजर्स किसी मैसेज को सेंड करने के बाद डिलीट कर सकते हैं.
कई यूजर्स डिलीट हुए मैसेज को वापस पढ़ना चाहते हैं, लेकिन इसका कोई आधिकारिक तरीका नहीं है. हालांकि, एक ट्रिक की मदद से आप आसानी से इसे पढ़ सकते हैं.
इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Notifications के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको Notification History का विकल्प मिलेगा.
आपको इसके टॉगल को ऑन करना होगा. वैसे ये ऑप्शन अलग-अलग फोन में अलग-अलग नाम से मिल सकता है. आप चाहें तो सीधे सेटिंग में नोटिफिकेशन हिस्ट्री सर्च कर सकते हैं.
इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद आपका काम हो जाएगा. जो भी नोटिफिकेशन आपके फोन पर आता है, उसकी हिस्ट्री यहां पर रहती है. ये हिस्ट्री 24 घंटे तक उपलब्ध होती है.
अगर किसी ने वॉट्सऐप मैसेज डिलीट कर दिया है, तो आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर उसे एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इसकी भी कुछ सीमाएं हैं.
जैसे आप डिलीट होने के 24 घंटे के बाद मैसेज को रीड नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा आप डिलीट हुई फोटोज, वीडियो और ऑडियो को एक्सेस नहीं कर सकते हैं.
कुल मिलाकर ये एक ट्रिक है, जिसका इस्तेमाल करके आप किसी के भेजे हुए WhatsApp मैसेज को डिलीट करने के बाद भी पढ़ सकते हैं.