By: Aajtak.in
आज कुछ ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको लेकर दावा किया है कि वे घर से चूहों को दूर रखने का काम करते हैं. ये Pest Killer नाम से मौजूद हैं.
Amazon और Flipkart पर Pest Killer Repeller या Ultrasonic Pest नाम से कई प्रोडक्ट को सर्च किया जा सकता है. यह प्रोडक्ट घर से चूहों को दूर रखने का काम करते हैं.
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, ये मशीन घर से कीड़े-मकोड़े, कोकरेच, मच्छर और मक्खी आदि को दूर करने का काम करता है. हालांकि हम इसका दावा नहीं करते हैं.
एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर इस टाइप के प्रोडक्ट की कीमत 150 रुपये से शुरू होजी है, जो 800 या उससे भी अधिक हो सकती है. सभी प्रोडक्ट के बारे में डिटेल्स में जानकारी है.
जानकारी के मुताबिक, इसे इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. इसको फ्लोर से 7-16 इंच की ऊंचाई पर लगाना होगा, ताकि बेस्ट रिजल्ट मिले.
एक प्रोडक्ट की रेंज करीब 800- 1,200 स्क्वेयर फीट तक होती है. कोई भी प्रोडक्ट दीवार के दूसरी तरफ काम नहीं करेगा.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि यह इनडोर काम करता है. यह AC पावर पर काम करता है. यह एक नॉन केमिकल प्रोडक्ट है.
इस टाइप के प्रोडक्ट से एक स्पेशल लेवल का साउंड जनरेट होता है, जिन्हें इंसान नहीं सुन सकते हैं. यह चूहों, मक्खी-मच्छर आदि को तंग करते हैं और उन्हें घर से दूर रखने में मदद करते हैं.
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस प्रकार के प्रोडक्ट इंसान को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहंचाती हैं. न ही इनमें कोई केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.