WhatsApp Status में ऐसे लगा सकते हैं Reels Video
क्या आप WhatsApp Status में Instagram Reels लगाना चाहते हैं?
इसके लिए आपको दो बातों का ख्याल रखना होगा.
एक तो आपको इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करनी होंगी और दूसरा उसे WhatsApp Status पर लगाना होगा.
Instagram Reels को डाउनलोड करने के लिए आपको igram.io वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां आपको Insert Instagram Link Here ऑप्शन मिलेगा, इसमें आपको उस रील का लिंक एंटर करना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
अब आपको Download बटन पर क्लिक करना होगा और इस तरह से आप रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद आपको WhatsApp पर जाना होगा और स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको + के आइकन पर क्लिक करके उस वीडियो को सलेक्ट करना होगा, जिसे डाउनलोड किया है. इस तरह से वॉट्सऐप स्टेटस पर रील्स को लगा सकते हैं.