बैंक खाते से गायब हो सकते हैं लाखों रुपये
भारत में आए दिन स्कैम के मामले पढ़ने को मिलते हैं. स्कैमर्स ठगी करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. नया मामला AI द्वारा तैयार किए वीडियो कॉल का है.
नया मामला तिरुवनंतपुरम का है. इसमें AI टूल्स का इस्तेमाल कर एक फर्जी वीडियो कॉल तैयार की. वीडियो कॉल करके धोखाधड़ी करने वाले ने खुद को ऑफिस का दोस्त बताया.
दरअसल, तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति को वीडियो कॉल के जरिए ठगा गया है, जिसमें स्कैमर्स ने AI टूल्स का इस्तेमाल किया.
स्कैम करने वाले ने पीड़ित को वॉट्सऐप कॉल किया. इसमें स्कैमर्स ने AI टूल की मदद से किसी दोस्त या परिजन जैसा चेहरा और वॉयस तैयार की.
इसके बाद पीड़ित से कुछ रुपये ट्रांसफर करने को कहा. पीड़ित ने 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. दोबारा रुपये मांगने पर पीड़ित समझ गया कि यह एक स्कैम है.
इस मामले को लेकर केरल पुलिस की तरफ से बताया गया है कि ऐसे स्कैम से यूजर्स कैसे खुद का बचाव कर सकते हैं. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें.
पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता दिखाई और ट्रांजेक्शन को ट्रैक करके उस अमाउंट को फ्रीज करा दिया. पुलिस ने बताया कि ऐसे किसी भी मामले में दूसरे की मदद करके उसे क्रॉस चेक कर लें.
AI जनरेटेड फर्जी वीडियो कॉल को पहचानने के लिए जरूरी है कि उसके बैकग्राउंट को नोटिस करें. अगर उसमें चेहरों के चारों तरफ कुछ ब्लर या पिक्सल बॉक्स जैसा नजर आता है तो समझें कि वह फेक है.
फर्जी वीडियो कॉल को पहचानने के लिए जरूरी है कि सामने वाले के चिंक और लिप्स पर ध्यान दें. अगर वे ब्लर होते हैं, तो समझ लें कि वह फेक हो सकता है.