आ रही है होली, मोबाइल सेफ रखने के लिए कर लें तैयारी

4 Mar 2025

Credit: Credit Name

मार्च की शुरुआत के साथ ही होली भी नजदीक आ गई है. इस दौरान गुलाल, रंग और पानी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपका मोबाइल डैमेज हो सकता है. 

आ रही है होली 

Credit: Credit name

होली के दौरान स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का एक खास तरीका बताने जा रहे हैं. यहां कुछ जरूरी टिप्स अपनाने की जरूरत है. 

मोबाइल को ऐसे रखें सेफ

Credit: Credit name

वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच या ज़िप-लॉक बैग खरीदें, जिससे आपका फोन सूखा रहेगा. यह पाउच आपके फोन तक पानी पहुंचने से बचाएगा. पाउच को अच्छी तरह से सील करें ताकि पानी अंदर न जाए.

वॉटरप्रूफ पाउच यूज करें

Credit: Credit name

आपके पास पाउच नहीं है तो प्लास्टिक की कई परतों में फोन लपेट लें. इसके बाद किनारों को  किनारों को टेप से सील कर दें ताकि पानी अंदर न जाए. ऐसा करने से आपका हैंडसेट सेफ रहेगा.

प्लास्टिक रैप भी यूजफुल 

Credit: Credit name

आपको अगर फोन का इस्तेमाल बार-बार करना पड़ता है तो मोटा ट्रांसपेरेंट कवर जरूर लगाएं. इससे आपका हैंडसेट होली के दौरान सुरक्षित रहेगा. 

फोन की पड़ती है जरूरत 

Credit: Credit name

स्मार्टफोन को किसी भी पाउच या पैकेट आदि में रखने के साथ उसके साथ सिलिका जेल भी रख सकते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन गीला भी हो जाएगा, तो वह जेल उसकी नमी सोख लेगा. 

सिलिका जेल पैकेट यूज करें 

Credit: Credit name

अगर कॉल रिसीव करनी हो, तो स्मार्टवॉच या ब्लूटूथ ईयरफोन से कनेक्ट करें. इससे आपको बार-बार फोन नहीं निकालना पड़ेगा. इससे आपका मोबाइल फोन सुरक्षित रहेगा. 

सस्ते ब्लूटूथ ईयरफोन यूज करें 

Credit: Credit name

स्मार्टफोन अगर गीला होकर खराब हो जाता है, तो आपका सारा डेटा रिमूव हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप जरूरी डेटा का बैकअप बना लें. 

डेटा कर सकते हैं स्टोर 

Credit: Credit name

आपका स्मार्टफोन अगर फोन गीला हो जाता है, तो सबसे पहले फोन तुरंत स्विच ऑफ कर दें. इसके बाद सूखे कपड़े से मोबाइल से अच्छे से पोंछ लें. इसके बाद हैंडसेट को करीब 24 घंटे के लिए सिलिका जेल के साथ रख दें. 

गीला फोन ऐसे करें ठीक

Credit: Credit name