Holi पर महंगे फोन को ऐसे रखें सेफ, पानी और गुलाल से नहीं होगा खराब

24 Mar 2024

Holi के दिन अधिकतर लोगों को अपने स्मार्टफोन की चिंता होती है. पानी और गुलाल की वजह से कई बार स्मार्टफोन खराब होने का डर अधिकतर लोगों को सताता है. 

Holi पर फोन की चिंता

आज हम आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स अपने महंगे हैंडसेट को सेफ रख सकते हैं. 

ऐसे रखें फोन को सेफ 

दरअसल, आज हम Zip Lock Bag for Phone के बारे में बात कर रहे हैं. यह बैग वैसे तो Amazon या Flipkart पर 150-200 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं. लेकिन स्थानीय बाजार में इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.  

ये प्रोडक्ट करें यूज 

आप चाहें तो क्विक कॉमर्स मार्केट Blinkit से भी इसे खरीद सकते हैं, जो 15-20 मिनट में आपके घर डिलिवरी कर सकता है. 

Blinkit भी ऑप्शन 

आमतौर पर Zip Lock Bag for Phone स्टैंडर्ड साइज में आते हैं, लेकिन अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला फोन रखते हैं, तो एक बार साइज जरूर चेक कर लें. 

साइज का रखें ध्यान 

होली पर स्मार्टफोन को सेफ रखने का सबसे  सिंपल तरीका Zip Lock Bag for Phone है. इतना नहीं इसमें टांगने का ऑप्शन मिलता है. 

होली पर फोन रहेगा सेफ 

होली के दौरान अगर फोन के अंदर पानी चला जाता है और वह काम करना बंद कर देता है, तो इससे आपके डिवाइस की वारंटी खत्म हो सकती है. 

जा सकती है वारंटी

अगर आप पानी से नहीं बल्कि गुलाल आदि के होली खेलते हैं, तो गुलाल आपके डिवाइस के पोर्ट में जाकर उसे खराब कर सकता है. 

कलर से भी नुकसान 

कई लोग होली पर बिना किसी बैग के मोबाइल साथ लेकर घूमते हैं, क्योंकि उनका फोन बेहतर IP रेटिंग के साथ आता है. हालांकि होली के कलर की वजह से मोबाइल का कलर खराब हो सकता है. 

फोन कलर भी खराब