कीमत 100 रुपये शुरू
भारत के कई शहरों और गांवों में भारी बारिश हो रही है. कई जगह तो कार, बाइक और सड़क तक पानी में बह गए हैं.
आज कुछ ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस भारी बारिश में भीगने के बाद भी आपके स्मार्टफोन को एकदम सुरक्षित रखेगी.
हम बात कर रहे हैं वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच जैसे प्रोडक्ट के बारे में. दरअसल, ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में ढेरों ऐसे प्रोडक्ट लिस्टेड हैं.
दरअसल, बाजार में Rain Pouch नाम से कई कवर मौजूद हैं, जो महंगे स्मार्टफोन को पानी से सिक्योर रखते हैं.
Rain Pouch बाजार में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में मौजूद हैं. हमने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसे 100 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड पाया है.
बारिश के पानी से मोबाइल को सुरक्षित रखने वाले इन पाउच में iPhone से लेकर Samsung जैसे ब्रांड के फोन रखे जा सकते हैं.
लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, कई रेन पाउच टच सपोर्ट भी करते हैं. ऐसे में यूजर्स वॉट्सऐप मैसेज और टेक्स्ट मैसेज आदि पढ़ सकेंगे.
आसपास थोड़ी बहुत पानी की बोछार आ रही है तो यूजर्स इस कवर में डालकर OTT Apps पर चलने वाली वेब सीरीज और सीरियल का आनंद ले सकेंगे.
पाउच के अंदर रखकर फोन में TWS या वायरलेस इयरबड्स कनेक्ट करेंगो तो कॉल आदि पर भी बात कर सकेंगे.