ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का का सटीक उपाय

तुरंत करें ये काम

12 Sep 2023

Aajtak.in

Online Fraud: ऑनलाइन ठगी के नए-नए मामले सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. स्कैमर्स ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. वॉट्सऐप मैसेज से लेकर वीडियो कॉल तक, जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों की जेब खाली हो रही है. 

बढ़ रहे हैं ऑनलाइन फ्रॉड 

आज हम एक ऐसे 'रामबाढ़' तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद स्कैमर्स आपको लाखों रुपये का चूना नहीं लगा पाएगा. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

'रामबाढ़' हो सकता है ये उपाय 

दरअसल, हर एक बैंक आज के समय में ऑनलाइन बैकिंग और डेबिट कार्ड की सुविधा दे रहा है. इसी का फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को ठगी भी लगा रहे हैं. यूजर्स बैंक द्वारा दिए गए खास फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं.  

E- बैकिंग का उठा रहे फायदा

ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव करने के लिए यूजर्स अपनी बैकिंग सर्विस के तहत आने वाले ट्रांजेक्शन लिमिट को मॉडिफाई कर सकते हैं. 

बैंकिंग सर्विस करें मॉडिफाई

दरअसल, ऑनलाइन बैकिंग और बैकिंग ऐप की मदद से यूजर्स बैंक अकाउंट की डेली ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव कर सकता है. इतना ही नहीं ATM Withdrawal Limit भी सेट कर सकते हैं. 

सेट कर सकते हैं डेली लिमिट 

दरअसल, हमने Axis Bank के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया. उसमें बैंक अकाउंट के अंदर दिए गए सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करके. मैनेज डेबिट कार्ड पर पहुंचे. 

आसान है लिमिट सेट करना 

वहां कार्ड चुनने के बाद यूजर्स ट्रांजैक्शन लिमिट को बदल सकता है. इसमें ATM Withdrawal Limit से लेकर POS Limit तक सेट करने का ऑप्शन दिया है.

प्रोसेस में आगे बढ़ें

ऐप में जाकर यूजर्स Contactless Limit और ऑनलाइन लिमिट को सेट कर सकता है. इसे यूजर्स कभी भी अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ा और घटा सकते हैं.

ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करें

इसके अलावा हम सलाह देते हैं कि अनजान नंबर से आने वाले कॉल और मैसेज पर अपनी बैंकिंग संबंधित डिटेल्स को शेयर ना करें. न ही अपने फोन से उसे कोई पेमेंट करें. आजकल पार्ट टाइम नौकरी का भी लालच देकर कई लोगों को ठगा जा रहा है. 

रखें ध्यान