ऑनलाइन शॉपिंग में चोरी तो नहीं हुई बैंक की Card डिटेल्स?

नोट कर लें ये Tips

03 Sep 2023

Aajtak.in

तमाम बैंक्स क्रेडिट कार्ड्स ऑफर करते हैं, लेकिन क्या हो अगर आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स लीक हो जाएं? ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में ऐसा कभी भी हो सकता है. 

डिटेल्स हो सकती हैं लीक

चूंकि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी ज्यादा पॉपुलर है, तो किसी भी वेबसाइट पर अपना कार्ड यूज करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

मुसीबत में फंस सकते हैं आप 

इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आप भी किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर शॉपिंग करने लगते हैं, तो किसी फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. 

हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

आपको ध्यान रखना होगा कि शॉपिंग सिर्फ सिक्योर वेबसाइट्स से ही करें. किसी भी वेबसाइट पर जाते ही चेक करें कि वो HTTPS के साथ आती है या नहीं. S का मतलब यहां सिक्योर होता है.

इस बात का रखें ध्यान

फिशिंग मेल्स का ध्यान रखें. स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए फिशिंग लिंक मेल्स और SMS के जरिए भेजते हैं. इस तरह के मेल में स्कैमर्स कई आकर्षक ऑफर्स देते हैं. 

फिशिंग लिंक से बचें 

इन ऑफर्स को देखर लोगों को लगता है कि इस मिस नहीं करना चाहिए और वे ट्रैप में फंस जाते हैं. इस गलती की वजह से आपकी डिटेल्स आसानी से लीक हो सकती हैं. 

भारी पड़ सकता है ऑफर का लालच 

कभी भी क्रेडिट कार्ड को पब्लिक वाईफाई नेटवर्क पर यूज ना करें. क्योंकि पब्लिक वाईफाई सिक्योर और एन्क्रिप्टेड नहीं होता है.

पब्लिक Wi-Fi पर ना करें यूज

ऐसे में आपके कार्ड की डिटेल्स आसानी से स्कैमर्स के हाथ लग सकती है. ऐसी स्थिति में आपको एक VPN यूज करना चाहिए, जिससे आपका डेटा एन्क्रिप्टेड रहे. 

VPN का करें यूज 

इन सभी के अलावा आपको रेगुलर अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चेक करते रहना चाहिए. इससे आपको किसी संदिग्ध एक्टिविटी का पता लगेगा और आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकेंगे.

चेक कर सकते हैं ये डिटेल्स