घर बैठे पोर्ट करवा सकते हैं अपनी SIM, बहुत आसान है तरीका

16 Apr 2024

क्या आप अपने सिम कार्ड को दूसरे टेलीकॉम नेटवर्क पर पोर्ट करना चाहते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बहुत आसान है पोर्ट का तरीका 

सबसे पहले बात करें ऑफलाइन तरीके की, तो इसके लिए आपको किसी भी नजदीकी टेलीकॉम टच पॉइंट पर जाना होगा. वहां आपको पोर्ट की सुविधा मिल जाएगी.

ऑफलाइन कैसे करें पोर्ट? 

अगर आप टीयर-2 या टीयर-3 शहरों में रहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे दुकान वाले भी मिल जाएंगे, जो किसी भी ऑपरेटर की सिम दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट कर सकते हैं. 

स्टोर पर जाना होगा 

अब बात करें ऑनलाइन नंबर पोर्ट करने की, तो इसके लिए आपको सबसे पहले 'PORT अपना मोबाइल नंबर' लिखकर 1900 पर भेजना होगा. 

ऑनलाइन भी कर सकते हैं 

यहां से आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) मिलेगा. इसके बाद आपको उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसमें आप अपनी सिम पोर्ट करना चाहते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

मान लेते हैं, आपको Airtel में सिम पोर्ट करनी है. इसके लिए आपको सबसे पहले Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां आपको पोर्ट टू Airtel का विकल्प मिलेगा. 

पोर्ट का विकल्प मिलेगा 

आपको इस पर क्लिक करना होगा. फिर अपना रिचार्ज प्लान चुनना होगा. इसके बाद अपनी तमाम डिटेल्स को भरना होगा, जिसमें ईमेल, ऐड्रेस और फोन नंबर होगा. 

चुनना होगा अपना प्लान 

सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना फॉर्म सब्मिट करना होगा. इसके बाद पोर्टिंग की रिक्वेस्ट आगे बढ़ा दी जाएगी. अब कंपनी आपसे संपर्क करेगी. 

डिटेल्स भरनी होंगी 

एयरटेल एक्जीक्यूटिव आपको कॉल करके Airtel SIM कार्ड की डिलीवरी की जानकारी देगा. जब एक्जक्यूटिव आपके घर आएगा, तो उसे आपको आईडी प्रूफ और UPC कोड देना होगा. 

घर बैठे मिल जाएगी SIM 

इस तरह से आप अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं. बता दें कि भले ही आपका नंबर पहले किसी और के नाम पर हो, लेकिन बाद में आप उसे अपने नाम पर पोर्ट करवा सकते हैं.

इस बात का रखें ध्यान