Paytm Fastag क्या कर सकते हैं पोर्ट? ये है जवाब 

19 Feb 2024

Paytm Fastag को लेकर कई लोगों में कंफ्यूजन है कि यह आगे काम करेगा या नहीं? लोगों को परेशान होना भी लाज़मी है, अगर उनका Fastag तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स तक देना पड़ सकता है. 

Paytm Fastag यूजर्स दें ध्यान 

दरअसल, Paytm Fastag को पोर्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता देते हैं कि आप इसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं. इसके बाद दूसरे बैंक से नया Fastag खरीद सकते हैं. 

क्या होगा प्रोसेस? 

दरअसल, Paytm Fastag को डिएक्टिवेट करना आसान है. आइए इसके प्रोसेस के बारे में जानते हैं.  इसके बाद आप अपने लिए New FASTag खरीद सकते हैं. 

Paytm Fastag ऐसे बदलें 

Paytm Fastag को डिएक्टिवेट करना आसान है. इसके लिए आपको पेटीएम से संपर्क करना होगा. इसके लिए आप 18001204210 पर कॉल कर सकते हैं.

Fastag कैसे करें डिएक्टिवेट? 

इसके बाद FASTag का ऑप्शन चुनें और उसमें आगे बढ़ें. इसके बाद डिएक्टिवेट करना का ऑप्शन उसे चुनें.

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

इसके बाद एक मैसेज आएगा, उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी कार नंबर को कंफर्म करना होगा. आखिर में कंफर्मेशन मिल जाएगी. 

कंफर्म करनी होगी डिटेल्स 

Paytm Fastag को डिएक्टिवेट कराने के बाद आपके पेटीएम वॉलेट में सिक्योरिटी मनी आ जाएगी. यह 150 रुपये से 250 रुपये तक हो सकती है. 

आ जाएगी सिक्योरिटी मनी? 

Paytm Fastag को डिएक्टिवेट कराने के बाद आपके पेटीएम वॉलेट में सिक्योरिटी मनी आ जाएगी. यह 150 रुपये से 250 रुपये तक हो सकती है. 

15 मार्च के बाद भी चला सकेंगे

दरअसल, Fastag को पोर्ट की जानकारी के लिए हमने जब NHAI की हेल्पलाइन पर कॉल किया, तो वहां से हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. 

पोर्ट के लिए क्या करें?