ये है तरीका
TV के रिमोट के साथ कई लोगों को अलग-अलग परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें रिमोट गुम होना, टाइपिंग करना या फिर खराब होना शामिल है. लेकिन आज बताएंगे की कैसे चुटकियों में किसी भी फोन को रिमोट बना सकते हैं.
आजकल इंटरनेट से टीवी चलाना लोगों को काफी पसंद आने लगा है. इंटरनेट की मदद से Netflix, Prime video, Disney+ hotstar और Zee5 आदि का इस्तेमाल करते हैं.
स्मार्टफोन को टीवी का रिमोट बनाने के लिए यूजर्स को अपने फोन में मौजूद प्री इंस्टॉल ऐप ओपेन करना होगा. अगर रिमोट का फीचर नहीं आ रहा है, तो उस ऐप को अपडेट कर लें.
यूजर्स को गूगल ऐप्स में जाना होगा, जो फोन में प्री इंस्टॉल ऐप्स हैं. फोन में Google TV पर क्लिक करना होगा. इसे फोन में सर्च करके भी खोज सकते हैं.
गूगल टीवी में यूजर्स डायरेक्ट कंटेंट को प्ले भी कर सकते हैं और उसे टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं.
स्मार्टफोन और टीवी दोनों एक ही वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट होना चाहिए. इसके बाद Google TV ओपेन करें और Google TV में बॉटम राइट पर कनेक्शन का ऑप्शन मिल जाएगा.
अगर आपके घर में 1 से ज्यादा टीवी मौजूद हैं तो अलग-अलग टीवी को आप अलग-अलग नाम दे सकते हैं.
यूजर्स फोन से ही कंटेंट को सर्च करके उसे प्ले कर सकते हैं. बशर्ते वे अकाउंट टीवी और स्मार्टफोन में लॉगइन होने चाहिए.
Google TV में रिमोट का आइकन बनकर आ जाएगा, उस पर क्लिक करने से ऊपर की स्विच ऑन व ऑफ करने का ऑप्शन आ जाएगा.