19 Mar 2024
Paytm Fastag की डेडलाइन 15 मार्च थी, जो निकल चुकी है. हालांकि Fastag में बैलेंस होने तक वह काम करता रहेगा. अगर आपके Paytm Fastag ने काम करना बंद कर दिया है, जो उसे फेंकने या फाड़ने से पहले रुक जाइए.
दरअसल, Paytm Fastag को फेंकने से पहले से जान लें कि इसकी सिक्योरिटी मनी भी है, जिसके लिए आप क्लेम कर सकते हैं. यह 400 रुपये तक हो सकती है.
दरअसल, Paytm Fastag खरीदते समय सभी लोगों से एक सिक्योरिटी मनी ली जाती है, जब फास्टैग को वापस करते हैं, तो कंपनीे सिक्योरिटी मनी को भी वापस करेगी.
Paytm Fastag Closure को प्रोसेस करके यूजर्स अपने रिफंड को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक कॉल करना होगा.
Paytm Fastag Closure के लिए आप पेटीएम कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं और वहां से फास्टैग को बंद कराने की रिक्वेस्ट जनरेट कर सकते हैं. Paytm App से भी रिक्वेस्ट जनरेट कर सकते हैं.
Paytm App के अंदर दिए गए Manage FASTag सेक्शन में जाएं. इसके बाद FASTag कोबंद करने का ऑप्शन सिलेक्ट करें. इसके बाद व्हीकल डिटेल्स सिलेक्ट करें. प्रोसेस कंप्लीट करें.
Paytm FASTag के क्लोजर प्रोसेस में आपको एक बार अपनी कार के फास्टैग की फोटो अपलोड करनी होगी. इसलिए उसे फाड़ने में जल्दबाजी ना करें.
इसके बाद रिफंड देने के लिए Paytm App बैंक अकाउंट डिटेल्स भी मांगता है, बैंक डिटेल्स शेयर करने के कुछ दिन बाद रिफंड आ जाएगा. बैंक डिटेल्स ऐप पर ही देनी होती है.
Paytm Fastag को 15 मार्च की डेडलाइन के बाद रिचार्ज नहीं करा सकते हैं. यह बैलेंस रहने तक काम करता रहेगा, उसके बाद काम करना बंद कर देगा.