ना गलेगा, ना फटेगा, सालों-साल चलेगा ये 50 रुपये का आधार कार्ड 

19 Aug 2024

Aadhaar Card की उपयोगिता लगभग हर एक भारतीय जानता है. भारत में अधिकतर सरकारी सेवाओं का लाभ पाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है.

जरूरी है Aadhaar Card

ऐसे में पेपर से बने आधार कार्ड कई बार फट जाता है, फिर वह खराब हो जाता है. आज आपको एक खास आधार कार्ड फॉर्मेट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

फट जाता है पेपर आधार कार्ड 

यहां बात हो रही है PVC Aadhaar Card की. इसको आप ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. इसका चार्ज सिर्फ 50 रुपये है.

PVC Aadhaar  का ऑर्डर

आमतौर पर कई आधार कार्ड होल्डर्स स्थानीय मार्केट में स्थित साइबर कैफे या अन्य दुकान से लोकल PVC कार्ड बनवा लेते हैं, जो कई जगह अमान्य हो सकता है. 

लोकल  PVC कार्ड से बचें 

आज आपको ओरिजनल PVC Card के बारे में बताने जा रहे हैं और इसे कैसे ऑर्डर कर सकते हैं, ये भी बताएंगे. 

कैसे करें PVC Card ऑर्डर? 

इसके लिए आधार कार्ड होल्डर को आधार की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI.Gov.in पर जाना होगा.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं

वेबसाइट ओपेन होने के बाद पसंदीदा लैंग्वेज का चुनाव करें. इसके बाद Get Aadhaar के नीचे Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन पर क्लिक करें.

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

इसके बाद अपने आधार कार्ड की डिटेल्स एंटर करें, कैप्चा भरें और OTP देने के बाद एक पेज ओपेन हो जाएगा. 

डिटेल्स एंटर करें  

इसके बाद 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करके, ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा. हालांकि अगर आपके पास रजिस्टर्ड नंबर नहीं है, तब भी ये ऑर्डर कर सकते हैं. 

कितनी है पेमेंट 

इस प्रोसेस के बाद स्पीड पोस्ट की मदद से यह आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड पते पर डिलिवर हो जाएगा. यह इंडियन पोस्ट के जरिए आता है.

रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलिवर