15 Feb 2024
Aadhaar Card (आधार कार्ड) की उपयोगिता किसी से छिपी नहीं है, ऐसे में हर जगह कागज का Aadhaar Card लेकर घूमना मुश्किल होता है और इससे वह खराब भी हो जाता है.
आज हम आपको PVC Aadhaar Card कार्ड बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं. यह घर बैठे मिलता है और इसे अप्लाई करना बहुत ही आसान है.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड यूजर्स को PVC Aadhaar Card प्रोवाइड कराता है. इसे फोन से भी अप्लाई कर सकते हैं.
UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं. अब 'My Aadhaar Section' में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की EID एंटर करनी होगी. ये नंबर डालने के बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा डालें. इसके बाद नीचे Send OTP पर क्लिक करें.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे एंटर के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
ऑर्डर करने से पहले PVC Card की प्रिव्यू कॉपी आ जाएगी. इस प्रिव्यू में आधार से जुड़ी सारी डिटेल्स होंगी.
लास्ट में पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा. पेमेंट करने के लिए UPI, नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड से 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी.
ऑर्डर करने के बाद PVC AADHAAR CARD को घर पर डिलिवरी में मैक्सिमम 15 दिन का समय लगेगा. इस कार्ड में होलोग्राम दिया जाता है.