ना गलेगा, ना फटेगा, सिर्फ 50 रुपये में घर आ जाएगा PVC आधार कार्ड, ऐसे करें ऑर्डर

19 May 2024

आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसकी सेफ्टी के लिए हर कोई पेपर वाले आधार कार्ड को लेमिनेशन आदि करवाकर सुरक्षित रखते हैं.

जरूरी है आधार कार्ड 

आज आपको  PVC Aadhaar कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. यह प्लास्टिक का कार्ड होता है, जो ना तो गल सकता है और ना ही आसानी से फट सकता है.

क्या है PVC Aadhaar Card?

PVC Aadhaar को घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके बाद यह कुछ दिन में बनकर  घर आ जाता है. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं. 

कैसे कर सकते हैं ऑर्डर? 

PVC Aadhaar कोई भी ऑर्डर कर सकता है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा, जिसमें GST शामिल है.  

कितनी है फीस? 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यूजर्स को PVC Aadhaar Card बनवाने की सुविधा देता है. पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड ATM कार्ड और Credit Card की तरह मजबूत होता है. 

ATM की तरह मजबूत 

PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर विजिट करें. इसके लिए फोन, लैपटॉप आदि यूज़ कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई? 

इसके बाद यूजर्स को My Aadhaar सेक्शन में जाना होगा, उसके बाद Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना होगा. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें   

इसके बाद यूजर्स को 12 नंबर का आधार नंबर एंटर करना होगा. उसके बाद कैप्चा डालें. 

एंटर करें डिटेल्स 

इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स के रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मिलेगा . हालांकि आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो वहां My Mobile number is not registered के बॉक्स पर क्लिक करें. 

OTP एंटर करें 

OTP एंटर करने के बाद यूजर्स PVC आधार कार्ड का प्रिव्यू देख सकते हैं. हालांकि प्रिव्यू रजिस्टर्ड नंबर पर ही नजर आएगा. 

देख सकते हैं प्रिव्यू