मोबाइल से चेक करें हाइट, नहीं होंगे रुपये बरबाद

सिंपल है प्रोसेस

14 Sep 2023

Aajtak.in

कई बार ऑनलाइन खरीदारी करने वाले साइज का अच्छे से आंकलन नहीं कर पाते हैं. फिर प्रोडक्ट डिलिवरी होने के बाद साइज को लेकर पछताना पड़ता है. 

कई बार मिलता है गलत साइज 

आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स मोबाइल से ही हाइट और चोड़ाई का आंकलन कर सकते हैं. 

जानते हैं स्पेशल ट्रिक 

दरअसल, Android और IOS प्लेटफॉर्म पर Measure App या फिर measurement फीचर मौजूद है. इस फीचर को कैमरे की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Android और IOS पर फीचर 

इन ऐप को ओपेन करके मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल करके किसी की भी हाइट, हाइट-चोड़ाई को निकाला जा सकता है. कुछ ऐप वॉल्यूम भी निकालने का ऑप्शन देते हैं. 

कैमरा का होगा यूज़

गूगल प्ले स्टोर पर Measure App नाम से कई ऐप्लीकेशन मौजूद है. सभी ऐप एक्युरेट हाइट, चोड़ाई और मेजरमेंट करने का दावा करते हैं. 

गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप 

AR Ruler: Measure App by Tape ऐप की लिस्टेड जानकारी में बताया है कि यह किसी भी इंसान की हाइट, फ्लोर टाइल्स, और टेबल आदि का साइज बता सकता है. 

मिलेगा ऑटो डिटेक्ट फीचर 

सैमसंग का भी एक Quick Measure नाम से एक ऐप मौजूद है, जो किसी भी आइटम की हाइट और इंसान की हाइट मांपने का काम करता है. 

सैमसंग का भी ऐप मौजूद 

किसी भी व्यक्ति या वस्तु की हाइट चेक करने के लिए मोबाइल ओपेन करते ही कैमरा ऑन हो जाता है, जिसके बाद यूजर्स ऑब्जेक्ट की हाइट चेक कर सकते हैं.

कैसे काम करता है ये फीचर

आईफोन में LiDAR Scanner नाम का एक फीचर है. इस फीचर को कंपनी ने रियर कैमरा सेटअप के साथ दिया है. इससे किसी भी हाइट पता कर सकेंगे. चुनिंदा मॉडल में ये फीचर है. 

iPhone में भी फीचर