बार-बार हैंग होता है फोन, कहीं ये दिक्कत तो नहीं? आसानी से कर सकते हैं ठीक

बार-बार हैंग होता है फोन, कहीं ये दिक्कत तो नहीं? आसानी से कर सकते हैं ठीक

By: Aajtak.in

क्या आपका फोन बार-बार हैंग होता है? स्मार्टफोन हैंग होने की कई वजह होती हैं. मसलन अपडेट ना होना या फिर एक बड़ी वजह स्टोरेज मिस-मैनेजमेंट भी है.

हैंग होता है स्मार्टफोन? 

इस दिक्कत को दूर करके आप फोन की हैंग होने की समस्या को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

क्या करना होगा?

अगर आपके फोन में स्टोरेज की दिक्कत ही फोन हैंग होने की वजह है, तो आप इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको स्टोरेज फ्री करना होगा.

फ्री करना होगा स्टोरेज

इसके लिए आप बेकार की फोटोज और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं. अगर रेगुलर यूज वाली वीडियो या फोटोज नहीं हैं, तो आप इन्हें एक्सटर्नल स्टोरेज में भी मूव कर सकते हैं.

कहीं और कर सकते हैं स्टोर

इसके अलावा आप ऐप्स की जगह उनका वेब वर्जन यूज कर सकते हैं. कई ऐसे ऐप्स हैं, जिसका वेब वर्जन एक्सपीरियंस कमाल का है.

वेब वर्जन भी यूज कर सकते हैं

आप इन ऐप्स की जगह उनका वेब वर्जन भी यूज कर सकते हैं. इससे आपके फोन में स्टोरेज की समस्या कम होगी. इसके अलावा आपको Cache क्लियर करते रहना चाहिए.

Cache क्लियर करना होगा

इससे फोन की स्पीड बूस्ट होगी और हैंगिंग की दिक्कत भी कम होगी. अगर इन तरीकों के बाद भी आपका फोन हैंग हो रहा है, तो उसे रिपेयर कराने की जरूरत पड़ सकती है.

नहीं दूर हो रही दिक्कत

कई बार फोन हैंग नहीं होता है बल्कि किसी एक ऐप की वजह से दिक्कत होती है. अगर किसी एक ऐप को ओपन करने की वजह से फोन हैंग हो रहा है, तो आपको उसे डिलीट कर देना चाहिए.

ये वजह तो नहीं है?

आप चाहें तो उस ऐप को दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं या फिर उसका वेब वर्जन भी यूज कर सकते हैं. इसके अलावा फोन काफी पुराना हो जाए, तो भी हैंग होने की दिक्कत होती है. इसकी वजह फोन का अपडेट ना होना होता है.

अपडेट करते रहें