बहुत आसान है तरीका
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला है इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसका यूज ऑफिस और पर्सनल दोनों तरह के काम में होता है.
ऐसे में अगर आप WhatsApp Web यूज करते होंगे, तो आपको इस पर कॉलिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है. अगर इस पर कॉलिंग की सुविधा मिलने लगे, तो कई काम आसान हो जाएंगे.
वॉट्सऐप अब डेस्कटॉप पर भी कॉलिंग की सुविधा ऑफर करता है. इसके लिए आपको WhatsApp Web नहीं बल्कि वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप यूज करना होगा.
कई लोगों को लगता है कि वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप पर लॉगइन करना काफी मुश्किल है. इसे कैसे किया जाएगा. ये प्रॉसेस भी WhatsApp Web की तरह ही है.
आपको वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करना होगा और उसे ओपन करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा.
आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा. इसके बाद आपको Linked Device के ऑप्शन पर जाना होगा, जो तीन डॉट पर क्लिक करके मिलेगा.
अब आपको डेस्कटॉप ऐप पर दिख रहे QR कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा. स्कैन करते ही आपका वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर लॉगइन हो जाएगा.
ध्यान रहे कि चैट्स को सिंक होने में थोड़ा वक्त लगेगा. जैसे ही आपकी चैट्स सिंक हो जाएंगी. आपको सभी चैट्स डेस्कटॉप ऐप पर मिलेंगी.
बता दें कि यहां से आप किसी भी नंबर पर ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. ये फीचर Windows और Mac दोनों पर उपलब्ध है. कॉलिंग का प्रॉसेस वही है, जो फोन पर है.