फोन को बना लें राशन कार्ड, किसी भी दुकान से ले सकेंगे अनाज?

14 July 2025

Photo: Play Store 

दिल्ली-NCR से लेकर छोटे गांवों तक, लगभग सभी जगह पर डिजिटल भारत का परचम लहर रहा है. सरकार की अधिकतर सर्विस का लाभ फोन पर उठा सकते हैं.

डिजिटल मिल रही कईं सर्विस  

Photo: Play Store

सरकारी राशन की दुकान यानी Fair Price Shop (FPS) से राशन लेने के लिए भी आप मोबाइल का भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा. 

मोबाइल पर राशन कार्ड  

Photo: Play Store

दरअसल, भारत में साल 2024 के अक्टूबर महीने में Mera Ration 2.0 App को लॉन्च किया जा चुका है. इसे राशन कार्ड होल्डर्स यूज कर सकते हैं. 

न्यू Mera Ration App

Photo: Play Store

इस ऐप को One Nation, One Ration Card स्कीम के तहत पेश किया जा चुका है, जिसका उद्देश्य इस स्कीम के तहत डिस्ट्रीब्यूट होने वाले फूड की डिलिवरी को बेहतर करना है.

राशन डिलिवरी को बेहतर बनाना

Photo: Play Store

इस ऐप की मदद से राशन कार्ड होल्डर्स  किसी भी जगह पर स्थित FPS स्टोर से सब्सिडाइज राशन प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसकी शर्तों को लेकर डिटेल्स नहीं मिली हैं. 

कहीं से भी ले सकेंगे राशन

Photo: Play Store

Mera Ration 2.0 के जरिये राशन कार्ड होल्डर्स अपना राशन ले सकते हैं. इसके इलेक्ट्रोनिक पॉइंट ऑफ सेल (ePoS) डिवाइस पर बायोमेट्रिक या आधार ऑथेंटिकेशन को पूरा करना जरूरी होगा.

पूरा करना होगा ऑथेंटिकेशन 

Photo: Play Store

Mera Ration 2.0 में लॉगइन करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को फोन में Mera Ration 2.0 ऐप को इंस्टॉल करना होगा. 

ऐप में ऐसे करें लॉगइन 

Photo: Play Store

इसके बाद अपनी लैंग्वेज का चुनाव करना होगा. इसके बाद यूजर्स को नंबर एंटर करना होगा, जिसके बाद OTP देना होगा. इसके बाद ऐप में लॉगइन कंप्लीट हो जाएगा. यह ऐप Google Play Store पर मौजूद है.  

प्रोसेस में आगे बढ़ें

Photo: Play Store

Mera Ration ऐप इंस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि वह ऑफिशियल ऐप है. इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए उनके साथ अलग-अलग ट्रिक्स लगाते हैं. 

रखें ध्यान 

Photo: Play Store