05 March 2024
आज का दौर तेजी से डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ रहा है, जहां कंप्यूटर और लैपटॉप की जरूरत किसी से छिपी नहीं है. क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर के CPU पर खाना भी पका सकते हैं.
दरअसल, आज आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स CPU पर आसानी से आलू का पराठा बना सकेंगे.
Instagram पर आजकल ढेरों ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिनमें कई यूट्यूबर्स मदरबोर्ड पर अंडा और दूसरे आइटम बनाकर दिखाते हैं. आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल, इंस्टाग्राम यूजर्स ने एक Reels को शेयर किया. lets_tech_official नाम के अकाउंट ने एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया और बताया कि वह आज आलू का पराटा बनाएगा.
इस Reels में बताया कि पहले उन्होंने CPU पर अंडे का ऑमलेट बनाया था और शाकाहारी लोगों के लिए आलू का पराठा बनाते हैं. इसके बाद यूट्यूबर ने आलू के पराठा बनाने का तरीका बताया.
यूट्यूबर ने बताया कि आलू का पराठा बनाने के लिए पहले आटा गूंदे और उसमें आलू मिलाया. इसके बाद उसने CPU पर तेल लगाया.
इसके बाद यूट्यूबर्स ने पुराने CPU का इस्तेमाल करते हुए, छोटे साइज का आलू का पराठा वहां रख दिया. उसने कहा कि आप चाहें तो i7 और i9 का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूट्यूबर ने बताया कि इस रेसिपी को लैपटॉप के CPU पर ट्राई मत करना. इसके कुछ देर बाद आलू का पराठा तैयार हो गया है. यह छोटे आकार का पराठा था.
CPU पर पराठा बनाने के बाद भी वह ठीक से काम करता है. हालांकि उपर की तरफ से गंद हो जाता है. इसे धोनी की गलती ना करें, ये खराब हो सकता है.