Labubu लुक्स में अपनी फोटो कैसे बनाएं? ये है सिंपल प्रोसेस

22 July 2025

Photo : Reuters

Labubu Doll का ट्रेंड दुनियाभर में छाया हुआ है. इस एक टॉय के पीछे सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक दीवाने हो चुके हैं. कई सेलिब्रिटी इसके साथ स्पॉट भी किए जा चुके हैं. 

छाया Labubu ट्रेंड  

Photo : Reuters

कई सेलिब्रिटी ने अपने बैग, कार या कीचैन आदि पर Labubu Doll को लगा रखा हैं. आज आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी किसी भी फोटो को Labubu स्टाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं. 

कई लोगों के पास दिखा

Photo : Reuters

अपनी फोटो को Labubu Doll फॉर्मेट में एकदम फ्री में तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी.

फ्री में बना सकते हैं अपनी फोटो

Photo : Reuters

Labubu स्टाइल की फोटो बनाने के लिए ChatGPT को ब्राउजर में ओपेन करें. इसके बाद चैटबॉक्स में दिए गए '+' आइकन पर क्लिक करें. 

ChatGPT का करें यूज 

Photo : Reuters

इसके बाद आपको ChatGPT पर अपनी किसी फोटो को सिलेक्ट करना होगा. फिर फोटो के साथ एक खास प्रॉम्प्ट देना होगा.

देना होगा खास प्रॉम्प्ट 

PhotoL Getty Images

फोटो के साथ आपको Make My Photo in Labubu Style/Reimage My Photo in Labubu Style लिखना होगा.

लिखना होगा ये प्रॉम्प्ट 

Photo : Reuters

फोटो अपलोड होने के बाद प्रोसेस में कुछ समय लगता है. फिर यूजर्स को  Labubu Doll Style में अपनी फोटो मिल जाएगी. इसे डाउनलोड करके आप सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं या फिर प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं. 

मिल जाएगी पसंदीदा फोटो 

Photo : Reuters

Labubu स्टाइल में फोटो बनाने के लिए आप अपनी फोटो के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों की भी इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ChatGPT पर पीछे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा. 

किसी की भी फोटो बनाएं 

Photo : Reuters

Labubu को चीनी कंपनी Pop Mart बनाती हैं. Labubu का ट्रेंड छाने के बाद  इस टॉय की सेल में भारी उछाल देखने को मिला है. 

चीनी कंपनी ने किया तैयार 

Photo : Reuters