ये हैं धांसू टिप्स
मानसून और गर्मियों के सीजन में तापमान में बड़ा अंतर होता है, जहां मई-जून के दौरान तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है, जबकि मानसून में तापमान कम हो जाता है. इसलिए AC को 24-26 डिग्री सेल्सियम रखें.
मानसून के दौरान AC में दिए गए मानसून मोड को भी सिलेक्ट कर सकते हैं. दरअसल, इस तरह के मोड को खासतौर से उमस (Humidity) को दूर करने के लिए तैयार किया है.
मानसून के दौरान कई जगहों तेज आंधी आती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आंधी या तेज हवाओं के बाद AC चलाने से पहले उसके आउटर यूनिट को चेक कर लें. फैन में रुकावट होने पर उसे हटा दें.
AC में बेहतर कूलिंग प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि उसमें मौजूद फिल्टर आदि को रेगुलर क्लीन करते रहें. इसे महीने में कम से कम 2 बार साफ करना चाहिए.
कमरे में बेहतर कूलिंग के लिए सीलिंग फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कूलिंग पूरे कमरे में फैलती रहेगी.
बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि AC के पास अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट को ना रखें. उदाहरण के तौर पर LED TV, Computer और ओवेन आदि शामिल हैं.
ये टिप्स न सिर्फ बेहतर कूलिंग में काम आएंगी, बल्कि पावर सेविंग में भी मदद कर सकती है. इससे AC की लाइफ में भी इजाफा होगा.
फिल्टर को रेगुलर क्लीन करते रहने पर कूलिंग कॉइल के लीकेज होने की संभावना कम हो जाती है. कूलिंग कॉइल एक महंगा आइटम है, इसे रिपेयर या रिप्लेस करना महंगा है.
AC में बेहतर पावर सेविंग के लिए स्लीप मोड जैसे ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं. यह ऑप्शन पहले से AC रिमोट में मौजूद होता है.