बारिश में बिगड़ ना जाए आपका AC, कभी ना करें ये गलती 

26 June 2024

देश में कई जगह बारिश की शुरुआत हो चुकी है, जो मानसून से पहले की बारिश है. बारिश के साथ तापमान में गिरावट आ जाती है, लेकिन कई लोगों को उमस का सामना करना पड़ता है. 

कई शहरों में बारिश 

Credit: AI Image

मानसून के दौरान कूलर आदि अच्छे से काम नहीं करते हैं. इसके लिए AC की काफी जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई लोग अपने AC पर ध्यान नहीं देते हैं और वो खराब तक हो सकते हैं. 

AC हो जाते हैं खराब 

Credit: AI Image

मानसून के साथ कई जगह तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में AC आउटर के तार या फिर आउटर के आसपास कूड़ा आदि इकट्ठा हो सकता है. 

आउटर यूनिट का रखें ध्यान 

Credit: AI Image

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने AC को आंधी आने के बाद जरूर चेक करें. बारिश के पानी आदि से AC के आउटर यूनिट कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन तेज हवाओं या आंधी के बाद AC आउटर यूनिट चेक करें. 

वायर आदि लूज हो जाते हैं

Credit: AI Image

इसके अलावा भी कई और तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपनी AC का ध्यान रख सकते हैं. आइए उनके बारे में एक-एक करके जानते हैं. 

ये भी हैं खास टिप्स 

Credit: AI Image

AC को मानसून के दौरान सही मोड पर ही चलाएंगे. मानसून के मौसम में काफी ह्यूमिडिटी हो जाती है, जिसकी वजह से यूजर्स को Dry Mode पर चलाना चाहिए, अगर AC पर वो मोड है. 

सही मोड चुनें 

Credit: AI Image

मानसून हो या फिर कोई भी मौसम AC के फिल्टर को रेगुलर चेक करें और क्लीन करें. AC Filter गंदे होने की वजह से ना कूलिंग अच्छी मिलेगी और AC भी जल्द खराब हो सकता है. 

रेगुलर फिल्टर्स क्लीन करें 

Credit: AI Image

बारिश के दौरान अगर आपका AC अच्छी कूलिंग नहीं दे रहा है, तो तुरंत AC की सर्विस कराएं और उसे चेक कराएं. समस्या को नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है. 

सर्विस रेगुलर कराएं 

Credit: AI Image

AC के इनडोर यूनिट के पास किसी भी ऐसे सामान को ना रखें, जो हीट जनरेटिंग हो.इसमें LED टीवी, कंप्यूटर जैसे डिवाइस के नाम शामिल हैं.  

AC यूनिट के पास ना लगाएं ये 

Credit: AI Image