बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे आप, ChatGPT बनाएगा फोटो, बहुत आसान है तरीका

26 Apr 2025

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Ghibli Photos की बाढ़ आई हुई थी. लोग ChatGPT की मदद से ऐसी फोटोज क्रिएट कर रहे थे.

चल रहा Ghibli ट्रेंड 

हालांकि, आप सिर्फ Ghibli या किसी दूसरे आर्ट फॉर्मेट में ही अपनी फोटोज को रिक्रिएट नहीं कर सकते हैं, बल्कि ये आपकी उम्र के हिसाब से भी फोटोज एडिट कर पाएगा.

कई दूसरे ऑप्शन भी हैं 

ChatGPT का इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी उम्र की फोटोज क्रिएट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ChatGPT ओपन करना होगा. 

ओपन करना होगा ChatGPT

इसके बाद आपको एक फोटो अपलोड करनी होगी. फोटो अपलोड करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट्स वाले आइकन पर क्लिक करना होगा. 

अपलोड करनी होगी फोटो 

फोटो अपलोड करने के बाद आपको प्रॉम्प्ट देना होगा. आप किस उम्र की तस्वीर बनवाना चाहते हैं, उस उम्र के मुताबिक आपको प्रॉम्प्ट देना होगा. 

लिखना होगा प्रॉम्प्ट 

आप What could I look in my 60s? Use my uploaded image प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

जैसी फोटो चाहते हैं वैसा दें प्रॉम्प्ट

इसके बाद आपकी फोटो जनरेट हो जाएगी. हो सकता है ChatGPT आपसे पूछे कि आप कैसी तस्वीर- रियलिस्टिक, जिब्ली या कार्टून- चाहते हैं.

रियलिस्टिक फोटो करें जनरेट 

अगर आप रियलिस्टिक फोटो चाहते हैं, तो आपको उस विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपकी फोटो जनरेट हो जाएगी. 

फोटो हो जाएगी जनरेट 

फोटो जनरेट करते हुए ध्यान रखें कि कई बार ChatGPT सटीक फोटो नहीं बना पाता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आपको क्लोजअप शॉर्ट वाली तस्वीर यूज करनी चाहिए. 

कैसे मिलेगा बेस्ट रिजल्ट?