WhatsApp पर सीक्रेट चैट लॉक करना आसान

ये है सिंपल प्रोसेस

13 June 2023

Aajtak.in

WhatsApp पर यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को आसानी से छिपा सकते हैं. इसके लिए अलग से कोई ऐप या फिर पूरे ऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं. 

अलग ऐप की जरूरत नहीं 

WhatsApp पर एक किसी एक, दो या उससे भी अधिक चैट्स को आसानी से लॉक किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी पहले ही अपडेट जारी कर चुकी है. 

क्या है फीचर 

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर को एक्टिवेट करना आसान है. इसके लिए जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उस पर जाना होगा. 

सिंपल है एक्टिवेट करना 

किसी भी चैट को लॉक करने के लिए उस पर क्लिक करें. चैट ओपेन होने के बाद प्रोफाइल फोटो के पास मौजूद नाम पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे देखें वहां Chat Lock का ऑप्शन मिल जाएगा. 

ऐसे करें एक्टिवेट 

इसके बाद स्क्रीन पर Lock This Chat with Fingerprint के सामने दिए ऑप्शन को एक्टिवेट कर दें. 

ये है फाइनल स्टेप 

एक बार लॉक करने के बाद पर्सनल चैट्स टाइम लाइन से भी हाइड हो जाएगी. ऐसे में कोई भी यूजर उसे सिर्फ ऐप ओपेन करके नहीं देख पाएगा. 

चैट टैब में नहीं दिखेगी 

वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से ढेरों चैट को अलग-अलग जाकर लॉक कर सकते हैं. 

मल्टीपल चैट सपोर्ट 

वॉट्सऐप की हाइड चैट को नाम से सर्च कर सकते हैं. इसे अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा, जो काफी आसान है. 

फिंगरप्रिंट से होगा अनलॉक 

पर्सनल चैट को सर्च होने से बचाना चाहते हैं तो उसके लिए स्पेशल कैरेक्टर में नाम सेव कर सकते हैं, जो सिर्फ आपको पता होंगे. ऐसे में वह पर्सनल चैट सर्च भी नहीं हो पाएगी. 

स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल