हैकर्स के सारे हथकंडे होंगे फेल
भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स मासूम लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे कई लोगों को मेहनत की कमाई पलक झपकते ही बैंक अकाउंट से गायब हो जाती है.
Aadhaar Card के ज़रिए इन दिनों स्कैम तेज़ी से बढ़ रहा है. हाल ही में कोलकाता पुलिस ने वॉर्निंग जारी की है कि लोगों को अपने आधार का बायोमेट्रिक लॉक कर लेना चाहिए क्योंकि बिना जानकारी आधार ऑथेन्टिकेशन हो सकता है.
इन दिनों सिम से लेकर कई तरह की सर्विस सिर्फ़ आधार ऑथेन्टिकेशन से ही मिल जाती हैं. आधार ऑथेन्टिकेशन में यूज़र का फ़िगरप्रिंट स्कैन लिया जाता है और काम हो जाता है. इसी का फ़ायदा अब स्कैमर्स उठा रहे हैं.
इस ऑथेन्टिकेशन को Aadhaar Enabled Payment System यानी AEPS कहा जाता है. इसके लिए ना किसी पिन की ज़रूरत होती है और ना ही किसी ओटीपी की. ये सिर्फ़ फिंगरप्रिंट के ज़रिए हो जाता है.
पुलिस का कहना है कि आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के ज़रिए लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंक से गंवा दे रहे हैं और स्कैमर्स आसानी से पैसे उड़ा लेते हैं. स्कैमर्स किसी तरह से विक्टिम का फ़िंगरप्रिंट इंप्रेशन हासिल कर लेते हैं और फिर पूरा खेल होता है.
अगर आपने भी अब तक अपने आधार का बायोमैट्रिक लॉक नहीं किया है तो आपको ये कर लेना चाहिए. अब सवाल ये है कि आप कैसे करेंगे?
UIDAI की वेबसाइट पर जाना है यहां Aadhaar Service सर्विस पर जाना है. यहां आपको lock/unlock बायोमेट्रिक का ऑप्शन दिखेगा.
इसके बाद अपना आधार नंबर एंटर करें और आपके फ़ोन पर OTP आएगा. इसके बाद दूसरे पेज पर बायोमेट्रिक लॉक का ऑप्शन दिखेगा. आप यहां से लॉक कर सकते हैं.
बायोमैट्रिक लॉक होने के बाद कोई भी इसे मिस यूज नहीं कर सकेगा. अगर आपको ख़ुद इसकी ज़रूरत होगी तो सेम प्रोसेस फ़ॉलो करके इसे कुछ समय के लिए अनलॉक कर सकते हैं.