Tatkal Ticket करना है बुक? ऐसे करें IRCTC से आधार लिंक

03 Aug 2025

Credit: Unsplash

IRCTC के नए नियम के मुताबिक आपको अपना अकाउंट अपने आधार कार्ड से लिंक करना होगा. इसके बाद ही आप IRCTC से टिकट बुक कर पाएंगे. 

लिंक करना होगा आधार 

Credit: Unsplash

अगर आप अपना तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो पहले आपको अपना अकाउंट आधार से लिंक करना होगा. इसका तरीका बहुत आसान है. 

बहुत आसान है तरीका 

Credit: Unsplash

इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन करना होगा.

IRCTC पर जाना होगा 

Credit: Unsplash

लॉगइन के बाद आपको My Profile पर जाना होगा. जहां आपको Aadhaar KYC का विकल्प मिलेगा.

My Profile पर जाना होगा 

Credit: Unsplash

यहां पर आपको 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर OTP आएगा.

एंटर करना होगा आधार 

Credit: PEXELS

इसके बाद आपको OTP एंटर करना होगा और अपना आधार वेरिफाई करना होगा. 

एंटर करें OTP

Credit: PEXELS

इस तरह से आपका आधार वेरिफाई हो जाएगा और आप अपने अकाउंट से तत्काल टिकट को बुक कर सकते हैं.

बुक कर पाएंगे तत्काल टिकट

Credit: PEXELS

आप चाहें तो अपना आधार ऑथेंटिकेशन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको My Account के विकल्प पर जाना होगा. 

चेक कर सकते हैं स्टेटस 

Credit: PEXELS

अगर आपका अकाउंट ऑथेंटिकेट है, तो आपको ग्रीन टिक दिखेगा. इस तरह से आपको पता चल जाएगा आपका आधार अकाउंट से लिंक हो गया है.

बुक कर पाएंगे टिकट 

Credit: PEXELS