अगर आ रही है ये आवाज तो समझिए हो रही है कॉल रिकॉर्डिंग
Google ने भी कॉल रिकॉर्डिंग वाले थर्ड पार्टी ऐप्स को कुछ समय पहले बंद कर दिया था.
यानी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती है. इसके लिए यूजर को फोन के इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का यूज करना होगा.
इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को ऑन करने पर सामने वाले को इसके बारे में जानकारी मिल जाती है.
लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला हमारी कॉल रिकॉर्ड कर रहा होता है और हमें पता भी नहीं चलता है.
इसके बारे में पता किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
कॉल के दौरान आपको बीप की साउंड पर ध्यान देना होगा. अगर कॉल के दौरान बीप-बीप की आवाज आ रही है तो मतलब आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है.
अगर कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक बीप की आवाज आती है तो भी ये कॉल रिकॉर्डिंग करने की ओर इशारा देता है.
नए आने वाले एंड्रॉयड फोन्स को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एनेबल करते ही आपको इसके बारे में अलर्ट किया जाता है.
अगर कॉल के दौरान बीप की जगह लंबी बीप या दूसरे टोन की आवाज आती है तो आपको अलर्ट हो जाना चहिए. इससे भी कॉल रिकॉर्डिंग का पता लगाया जा सकता है.