24 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech

कोई और यूज कर रहा है आपका Gmail? चुटकियों में चलेगा पता

Gmail दुनिया की ज्यादा यूज की जाने वाली ईमेल सर्विस है. आम तौर पर Gmail अकाउंट से कई दूसरे अकाउंट लिंक्ड होते हैं.

आपकी जीमेल आईडी से कई अकाउंट्स हैक हो सकते हैं. इसलिए जीमेल अकाउंट की सिक्योरिटी और अवेयरनेस आपके लिए काफी इंपॉर्टेंट है. 

कई बार आपका जीमेल कोई और ऐक्सेस कर रहा होगा और आपको खुद से पता नहीं चलेगा. इसके लिए आपके पास आसान उपाए है. 

सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट में जा कर ये रिव्यू कर लें आपने अब तक कितने डिवाइस से जीमेल ऐक्सेस किया है. 

अपने गूगल अकाउंट में जा कर नेविगेशन पैनल से Security पैनल में जाएं. 

Security पैनल में Manage Devices का ऑप्शन होगा. यहां क्लिक करते ही आपको दिखेगा कि आप मौजूदा समय में कितने डिवाइसेज से एक साथ लॉग इन हैं.

 ज्यादा डिटेल्स के लिए लिस्ट के डिवाइस को सेलेक्ट कर सकते हैं. 

अगर इस लिस्ट में आपको कोई भी ऐसा डिवाइस दिख रहा है जिससे आपने लॉगिन नहीं किया है तो समझ लें आपका अकाउंट कोई भी ऐक्सेस कर रहा है. 

अच्छी बात ये है कि यहां से आप उस डिवाइस से अपना जीमेल साइन आउट करके हटा सकते हैं.