कोई कर रहा है आपको ट्रैक?

ऑन करें फोन का ये फीचर, तुरंत मिलेगी जानकारी

25 Aug 2023

Aajtak.in

क्या आपको लगता है कि कोई चुपके से आपको ट्रैक कर रहा है? दरअसल आज कल कई ऐसे ट्रैकिंग गैजेट्स आ गए हैं, जो बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं. 

मार्केट में हैं कई ट्रैकिंग गैजेट 

मसलन Apple के AirTag को ही ले लीजिए. वैसे तो कंपनी ने इस डिवाइस को लोगों की सुविधा के लिए बनाया था, लेकिन कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. 

कई लोग करते हैं गलत यूज

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें लोगों को चुपके से ट्रैकिंग करते पाया गया है. इस तरह की ट्रैकिंग से बचने के लिए एंड्रॉयड फोन्स में एक अलग ऑप्शन जोड़ा गया है. 

एंड्रॉयड यूजर्स को मिलता है फीचर

इस प्राइवेसी फीचर को यूज करके आप अनजान ट्रैकर्स का पता लगा सकते हैं. ये फीचर आपको किसी अनजान ट्रैकर के होने की जानकारी देगा, जिससे आप ट्रैकिंग से बच सकते हैं. 

ट्रैकिंग से बच पाएंगे 

Unknown Tracker Alert को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले Setting में जाना होगा. यहां आपको Safety and emergency के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

कैसे कर सकते हैं यूज? 

यहां स्क्रॉल करने पर आपको Unknown tracker alerts का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको Allow Alerts के टॉगल को ऑन करना होगा. 

ऑन करना होगा अलर्ट

आप चाहें तो इस फीचर को मैन्युअली भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और फिर Safety and emergency पर क्लिक करना होगा. 

मैन्युअली भी कर सकते हैं यूज

अब आपको Unknown tracker alerts का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने पर आपको Scan Now का बटन दिखेगा, जिसकी मदद से आप अनजान ट्रैकर्स को मैन्युअली ट्रैक कर सकते हैं. 

Scan करना होगा

इस तरह से आप किसी ट्रैकर का पता लगा सकते हैं और उसे डिसेबल कर सकते हैं. ये सभी ऑप्शन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं.

 बच सकते हैं आप