फोन में दिख रहा ऐसा साइन?

मतलब कोई कर रहा स्क्रीन रिकॉर्डिंग

06 Sep 2023

Aajtak.in

क्या कोई आपके फोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकता है? हां, हैकिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसा किया जा सकता है. कई लोग इस तरह के हैकिंग का शिकार हो चुके हैं. 

हैकर्स का जाल

दरअसल, स्कैमर्स फिशिंग लिंक की मदद से आपके फोन में हैकिंग सॉफ्टवेयर इम्प्लांट करते हैं. इस तरह के सॉफ्टवेयर आपके पर्सनल डेटा को चुराकर स्कैमर्स को भेजते हैं.

चुराते हैं पर्सनल डेटा 

ये सॉफ्टवेयर्स कई तरह से डेटा को चुराते हैं, जिसमें से एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी है. इनकी मदद से हैकर्स को आपकी स्क्रीन पर क्या चल रहा सब पता चल जाता है. 

करते हैं स्क्रीन रिकॉर्डिंग 

अगर आपको भी लगता है कि आपके फोन में इस तरह का कोई सॉफ्टवेयर है, तो आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. 

आसानी से कर सकते हैं पता

दरअसल, स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें यूज करने पर आपको नोटिफिकेशन लाइट्स नजर आने लगती है. माइक, कैमरा और स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी ऐसे ही फीचर्स हैं. 

जलने लगती हैं लाइट्स

अगर आप फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन करेंगे, तो नोटिफिकेशन बार में आपको एक अलग तरह का आइकन दिखेगा, जिससे आपको इसका पता चल जाएगा. 

दिखेगा आइकन

जैसे ही कोई स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करता है, तो एक ब्रैकेट में कैमरा ब्लिंक करने का आइकन दिखने लगता है. अगर माइक भी ऑन है, तो ग्रीन लाइट जलेगी. 

नजर आएगा ऐसा साइन

इस तरह से आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग का पता लगा सकते हैं. अगर आपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन नहीं किया है और ये साइन दिख रहा है, तो मतलब कोई ऐप है जो चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहा है. 

चुपके से होगी रिकॉर्डिंग 

आप सेटिंग में जाकर परमिशन चेक कर सकते हैं. जहां आपको पता चलेगा कि किस ऐप को आपने कौन सी परमिशन दी है. अगर कोई संदिग्ध ऐप आपको फोन में नजर आ रहा है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.

तुरंत कर दें डिलीट