09 May 2024
Mobile Hacking के आपने कई केस सुने होंगे. कई बार मोबाइल यूजर्स की मर्जी के बिना हैकर्स, उसके फोन का एक्सेस, जरूरी फोटो और वीडियो और बैंक अकाउंट आदि का एक्सेस ले लेता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं.
आपका स्मार्टफोन अगर किसी ने हैक कर लिया है, तो उसका पहला साइन तो ये है कि बैटरी जल्दी खत्म होगी. हैकिंग के दौरान मोबाइल बैकग्राउंड में कई ऐप्स काम करते रहते हैं.
स्मार्टफोन को अगर किसी ने हैक कर लिया है, तो उससे मोबाइल की स्पीड काफी स्लो हो जाती है. हैकिंग के दौरान मोबाइल पर लोड बढ़ जाता है.
आपका मोबाइल अगर किसी हैकर्स के निशाने पर है, तो मोबाइल डेटा यूज ज्यादा होगा. यह हैकिंग का एक बड़ा साइन है.
फोन हैकिंग का पता लगाने के लिए, मोबाइल में मौजूद सभी ऐप्स की लिस्ट चेक करें. अगर कोई अनजान ऐप्स दिखता है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दे. यह आपको काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
मोबाइल फोन में अगर गैर जरूरी पॉपअप आ रहे हैं, तो यह आपके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है. खासकर ये पॉपअप तब आते हैं, जब आप फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
आपके स्मार्टफोन का सिक्योरिटी फीचर डिसेबल हो गया है, तो इसे नजर अंदाज ना करें. जैसे स्क्रीन लॉक या एंटीवायरस आपकी मर्जी के बिना डिसेबल कर दे, तो यह हैकिंग का साइन है.
अक्सर फोन में कई मैसेज आदि आते हैं, जिसमें एक लिंक होता है और ऐप इंस्टॉल करने को कहता है. ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है, ये लिंक अनजान सोर्स से ऐप इंस्टॉल करा सकता है.