WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. टीएनएजर्स से लेकर बुजुर्ग तक, इस प्लेटफॉर्म का यूज़ करते हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि कहीं कोई तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट तो यूज़ नहीं कर रहा है.
वॉट्सऐप पर कई बार यूजर्स के प्राइवेट मैसेज और सीक्रेट डिटेल्स होती हैं, जिन्हें वे दूसरे लोगों से छिपाना चाहते हैं. या फिर वह चैट को मम्मी-पाता या फिर बड़े भाई-बहन से छिपाना चाहते हैं.
WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर एक खास फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका अकाउंट कितनी जगह लॉगइन है.
दरअसल, WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर एक Link Device का ऑप्शन दिया है. इसकी मदद से चेक कर सकते हैं कि वॉट्सऐप कहां-कहां लॉगइन है.
Link Device की मदद से यूजर्स अपना अकाउंट दूसरे डिवाइस से लॉगआउट भी कर सकता है. इसके लिए प्राइवेसी डिवाइस का यूज़ करना होगा.
दूसरे डिवाइस से अपना अकाउंट लॉगआउट करने के लिए यूजर्स को लिंक डिवाइस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जो आपको सस्पेक्ट लग रहा है, उस पर क्लिक करें.
दूसरे अकाउंट में लॉगइन करने की सुविधा देता है Link Device. यह फीचर्स एक अकाउंट को लैपटॉप, कंप्यूटर, टैब आदि में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
वॉट्सऐप में लिंक डिवाइस फीचर का यूज़ करने के लिए यूजर्स को दूसरे डिवाइस में जनरेट क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है. इसके बाद दूसरे डिवाइस में वहीं वॉट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं.
वॉट्सऐप हैक हुआ या नहीं, उसका पता लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को दूसरे फोन का यूज़ करना होगा. इसके बाद अपने नंबर पर एक मैसेज करके देखना होगा कि आपके देखने से पहले वह डबल ग्रे टिक ब्लू टिक हुआ है या नहीं.