सेटिंग में करें ये बदलाव
स्मार्टफोन की मदद से जहां आप देश-दुनिया के वीडियो घर बैठे देख सकते हैं. वहीं हैकर्स आपका फोन हैक करके आपके घर का वीडियो और घर में होने वाली बातचीत को भी सुन सकता है.
दरअसल, आपको भी डर सतता है कि कहीं हैकर्स ने आपका फोन तो हैक नहीं कर लिया है. दरअसल, कई हैकर्स मोबाइल का कैमरा हैक करके घर का वीडियो या फिर पर्सनल वीडियो रिकॉर्ड कर यूजर्स को ब्लैकमेल कर सकते हैं.
आपके फोन का कैमरा हैक हुआ या नहीं, इसका पता लगाने का एक सबसे आसान तरीका है. दरअसल, कुछ मोबाइल में कैमरा ऑन होने पर ऊपर की तरफ ग्रीन डॉट या फिर छोटा कैमरा आइकन नजर आता है.
यह ग्रीन डॉट या छोटा कैमरा आइकन स्क्रीन के टॉप राइड साइड पर नजर आएगा. यह तभी नजर आता है, जब मोबाइल का कैमरा ऑन होता है.
प्रोटेक्शन के लिए जरूरी है कि तुरंत फोन के कैमरा को ऑन करें और देखें कि कोई रिकॉर्डिंग आदि तो नहीं हो रही है. अगर नहीं तो फिर फोन की सेटिंग्स में जाएं.
कैमरा हैकिंग को रोकने के लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद ऐप परमिशन चेक करें. इस दौरान नोट करें कि कौन-कौन से ऐप कैमरा की परमिशन एक्सेस कर रहे हैं.
कैमरे की परमिशन कोई गैर जरूरी ऐप्स एक्सेस कर रहा है, जिसे उसकी जरूरत नहीं है, तो तुरंत उसकी परमिशन को रोक दें. इसके अलावा उस ऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं.
स्मार्टफोन हैक होने के स्टेटस को चेक करने के लिए मोबाइल के माइक की परमिशन भी चेक कर सकते हैं. ध्यान रखें कि किसी भी ऐप को गैर जरूरी परमिशन ना दें.
मोबाइल में इंस्टॉल होते समय कई ऐप्स गैर जरूरी परमिशन को एक्सेस कर लेते हैं. उदाहरण के रूप में समझें तो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को कैमरा ऐप की जरूरत नहीं है, अगर वह कैमरा एक्सेस कर रहा है तो उसे तुरंत रिमूव कर दें.