05 July 2024
गर्मी से राहत दिलाने के लिए मानसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई इलाकों में भारी बारिश भी हो रही है.
बारिश में गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन कामकाज पर जाने वालों के लिए चुनौती खड़ी हो जाती है. ऐसी ही एक चुनौती फोन को सेफ रखना है.
भारत में बिकने वाले ज्यादातर फोन्स वाटरप्रूफ नहीं होते हैं. ऐसे में बारिश में इन्हें यूज करना खतरे में डालने जैसा है.
इस स्थिति में आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने फोन को बारिश से बचा सकते हैं. इसके लिए आप वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मार्केट में इस तरह के कई केस उपलब्ध होते हैं, जो आपके फोन को काफी हद तक पानी से बचा सकते हैं. बारिश में आप इन केस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप Zip Bag का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वाटरप्रूफ केस के सस्ते विकल्प हैं, जिन्हें आप सिर्फ बारिश में यूज कर सकते हैं.
ये केस जिप लॉक के साथ आते हैं, जो पैकेट के अंदर पानी नहीं जाने देता है. इस तरह के केस आपको 200 रुपये में भी ऑनलाइन मिल जाएंगे.
इसके अलावा कोशिश करें कि बरसात में फोन को इस्तेमाल ना करें. इससे आपके फोन पर पानी में भीगने का खतरा कम रहेगा.
अगर आपका फोन भीग जाता है, तो परेशान ना हों. उसे तुरंत ही सुखा दें. इसके लिए आप टिशू पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन सब के अलावा आप अगली बार जब नया फोन खरीदें, तो IP रेटिंग का ध्यान रखें. अब कम कीमत में भी कई फोन्स IP रेटिंग के साथ आने लगे हैं.